जमशेदपुर : रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने टाटानगर-बादामपहाड़ रेलमार्ग (Tatanagar-Badampahar line) पर क्रॉसिंग खोलने की मांग को लेकर ट्रेन परिचालन बाधित (Train Operation Disrupted) करने वालों के खिलाफ केस दर्ज (FIR) किया है।
इंद्रपाल रेलवे प्रावधान (Indrapal Railway Provision) के अनुसार इन पर कानूनी कार्रवाई हो सकता है। RPF ने तीन नामजद समेत 30-40 लोगों को लाइन जाम व ट्रेन रोकने में आरोपी बनाया है।
बताया जा रहा है कि Photos and Videos के आधार पर लाइन जाम व ट्रेन रोकने के आरोपियों की पहचान की जा रही है।
7 घंटे तक मेमू ट्रेन को रोका था ग्रामीणों ने
गौरतलब है कि गुरुमहिसानी स्टेशन के पूर्व रेलवे का रोड अंडरब्रिज में बारिश का पानी जम गया है। इससे कई गांव के निवासियों को आने जाने में परेशानी हो रही है।
इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने 2 दिन पहले बड़मौदा गांव के पास लाइन जाम कर करीब सात घंटे तक टाटानगर से बादामपहाड़ जा रही मेमू को रोक दिया था।
ग्रामीण अंडरब्रिज शुरू होने तक क्रॉसिंग खोलने की मांग कर रहे थे। ट्रेन गार्ड (Train guard) की सूचना पर टाटानगर से आरपीएफ के जवान व अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे थे, जबकि ओडिशा जिला प्रशासन ने रेलवे से वार्ताकर क्रॉसिंग खुलवाने का आश्वासन देकर लाइन से जाम हटवा दिया था।