नई दिल्ली: महाराष्ट्र में हाल ही में भाजपा के साथ आए NCP के नेता अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल (Ajit Pawar and Praful Patel) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की।
NDA की बैठक (NDA meeting) समाप्त हो जाने के बाद अलग से हुई इस बैठक के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Amit Shah and BJP National President JP Nadda) भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री ने सहयोगी दलों के नेताओं से भी वन टू वन मुलाकात की
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली के होटल अशोक में हुए NDA गठबंधन की बैठक समाप्त हो जाने के बाद जब अन्य घटक दलों के नेताओं ने वहां से निकलना शुरू कर दिया, उसके बाद NCP नेताओं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल ने अलग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और JP नड्डा से मुलाकात कर महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा की।
बताया जा रहा है कि बैठक के समापन के बाद प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने कई अन्य सहयोगी दलों के नेताओं से भी One to One मुलाकात की।