धनबाद : गोविंदपुर थाना (Govindpur Police Station) क्षेत्र के कुरेसीनगर में अपराधियों ने घर में घुसकर युवक की हत्या (Murder) करने की कोशिश की।
किसके बाद पत्नी के घर से बाहर आकर शोर मचाने पर अपराधी भाग खड़े हुए।
कारणों की नहीं हुई पुष्टि
कुरेसीनगर निवासी नाजिर के घर बुधवार 19 की सुबह कुछ लोगों ने हमला किया। हमले में नाजिर बुरी तरह घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बुधवार की सुबह सोनू उर्फ मंजर और उसके वासेपुर (Wasseypur) के कई साथी स्कोर्पियो गाड़ी से पहुंचे और घर में घुस कर जानलेवा हमला किया।
पत्नी ने दिखाई समझदारी
नाजिर की पत्नी घर से बाहर निकल कर चिल्लाने लगी। शोर सुन कर गांव के लोग इकट्ठा हुए। लोगों को जमा होते देख हमलावर भाग निकले।
गांववालों ने बेहोश नाजिर को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां उसका इलाज चल रहा है।