Google Pixel Mobile : गूगल पिक्सेल मोबाइल (Google Pixel Mobile) ने खूब सुर्खियाँ बटोरी है। इस समय मोबाइल के बाजार में यह टॉप 3 फोनों में से एक है। इस फोन की खासियत अट्रैक्टिव डिजाइन (Attractive Design) और कैमरा क्वालिटी (Camera Quality) है।
यदि आप इसे खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप ऐसा करने वाले शायद अकेले ही हों। इसका बड़ा कारण इसकी कीमत और खरीदने के बाद मिलने वाली सर्विस (Service) है। कंपनी ने Amazon से Google Pixel खरीदने वाले ग्राहकों को साफ हिदायत दी है। इसे जानने के बाद ग्राहक इस फोन को खरीदें।
Flipkart है Google Pixel फ़ोन खरीदने का एकमात्र आप्शन
Google ने Amazon के लिए कही ये बात Google ने स्पष्ट किया है कि यदि भारत में कोई ग्राहक Amazon या अधिकृत Google Pixel डीलर Flipkart के अलावा किसी अन्य शॉपिंग वेबसाइट (Shopping Website) के माध्यम से कोई Google Pixel मॉडल खरीदता है, तो डिवाइस किसी भी प्रकार की वारंटी (Warranty) के तहत कवर नहीं किया जाएगा।
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि फोन के बॉक्स या वेबसाइट (Box or Website) पर ‘वारंटी’ क्या कहती है।
Amazon से Google Pixel खरीदना नुकसानदेह
Amazon से खरीदना नहीं है फायदे का सौदा Google की इस बात का सीधा मतलब है कि अगर आप Amazon से Google Pixel मोबाइल खरीदते हैं, तो Device में किसी भी तरह की खराबी होने पर भी ये किसी भी वारंटी के तहत नहीं माना जाएगा।
इसे ठीक करने के लिए आपको एक तय फीस चुकानी होगी। हो सकता है इतने पैसों का नुकसान मान लीजिए कि आप Amazon से Google Pixel 7 खरीदते हैं।
अगर गलती से आपका फोन गिर जाता है और Display टूट जाता है। तो आपको 20-25,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। या आपको पूरा फोन ही बदलना पड़ सकता है।
सिर्फ फ्लिपकार्ट ही क्यों, Amazon क्यों नहीं?
Google के एक अधिकारी के मुताबिक कंपनी अपने सभी अधिकृत Pixel Model Flipkart के जरिए बेचती है, न कि Amazon या किसी अन्य शॉपिंग वेबसाइट के जरिए।
Amazon के अलावा अन्य Websites पर Google Pixel सिर्फ थर्ड पार्टी (Third Party) के जरिये बेचा जाता है। जो इन मोबाइल को फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदते हैं और फिर इसे आगे बेचते हैं। इसका मतलब यह है कि वारंटी केवल उन फोन पर मिलेगी जो Flipkart से खरीदे गए हैं, न कि किसी थर्ड पार्टी से खरीदे गए फोन पर।