खूंटी: पुलिस ने अड़की थाना क्षेत्र के जरंगा गांव के पास से बुधवार को एक पिकअप वैन पर लदे 360 किलोग्राम अफीम का डोडा (Opium Afhim) बरामद किया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बुधवार को बताया कि SP को गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी से तमाड़ की ओर कुछ लोग पिक अप वैन से अवैध डोडा (Illegal Doda) ले जानेवाले है।
सूचना के आलोक में SP के निर्देश पर सत्यापन और छापामारी (Verification and Raiding) के लिए खूंटी के SDPO अमित कुमार के नेतृत्व में अड़की और सायको के थाना प्रभारी के साथ छापामारी दल का गठन किया गया।
360.36 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद किया गया
छापामारी दल (Raiding Party) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जरंगा के पास एक पिकअप वैन को रोकने का इशारा किया। वैन के रुकते ही ही वाहन का चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।
पिकअप वैन की जांच करने पर उसके अंदर प्लास्टिक की 25 बोरियों में 360.36 किलोग्राम अवैध डोडा (Illegal Doda) बरामद किया गया। इस संबंध में NDPS Act के तहत अड़की थाने में मामला दर्ज किया गया है।