गुमला: जिले बिशनपुर थाना क्षेत्र के रोपा कोना जंगल (Ropa Kona Wilderness) में एक साथ दो शव बरामद (Dead Body Recovered) होने से गाँव में अफरा तफरी फ़ैल गई।
शव मिलने से गाँव में सनसनी
सबसे पहले जंगल गए ग्रामीणों की नजर दोनों शवों पर पड़ी। इसके बाद ग्रामीणों ने गांव पहुंच कर मामले की जानकारी अन्य लोगों को दी। देखते ही देखते यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई। लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।
इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बिशनपुर पुलिस (Bishanpur Police) दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है।
शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
साथ ही मामले में पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार दोनों मृत युवकों की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष है।
दोनों युवक लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के बेदाल गांव के निवासी थे। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक अपने घर से चार दिनों से लापता थे। दोनों के परिजन युवकों की खोजबीन कर रहे थे।
हत्या की है आशंका
बिशनपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह (Kundan Kumar Singh) ने कहा कि जिस हालात में दोनों शव मिले हैं उससे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है।
ऐसा लगता है कि मानों अपराधियों ने दोनों युवकों की हत्या (Murder) कर शव को जंगल में फेंक दिया है। बहरहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।