बोकारो: विष्णु शर्मा हत्याकांड (Vishnu Sharma murder case) में चास मुफसिल थाना (Chas Mufasil Police Station) पुलिस ने नामजद आरोपित सनोज सिंह को रांची (Ranchi) से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
यहा जानकारी चास SDPO पुरषोत्तम कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी।
विष्णु शर्मा को चास में गोली मारकर हत्या की थी
चास SDPO ने बताया कि 19 मई को विष्णु शर्मा को चास के शिवपुरी कॉलोनी चास में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
भागीरथ शर्मा के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज (FIR) किया गया था, जिसमें सनोज सिंह और श्रृष सिंह दोनों निवासी शिवपुरी कॉलोनी चास, अजीत सिंह निवासी शिवशक्ति नगर चास के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है।
दूसरे आरोपित पटना से गिरफ्तार
पुलिस दबिश के कारण 25 मई को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त अजीत सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया गया।
इस मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपित सनोज सिंह को पटना (Patna) से गिरफ्तार किया है।
उसके पास से 315 mm की गोली-09 पीस एवं खोखा 06 पीस भी बरामद किया गया है।
उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि जमीन लेनदेन को लेकर सहयोगी अजीत सिंह के साथ मिलकर विष्णु शर्मा को गोली मार कर हत्या कर दी गई।