रांची: उत्पाद विभाग (Product Department) ने रांची में एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब (Fake Foreign Liquor) जब्त किया है। यह मामला रातु थाना इलाके कि तिगरा बसाईर टोली का है।
सहायक आयुक्त उत्पाद डॉ राकेश कुमार (Dr Rakesh Kumar) के निर्देश पर विभाग ने छापेमारी की। विभाग ने करीब 1.50 लाख के 28 पेटी नकली विदेशी शराब जब्त किया है। हालांकि, कार्रवाई के दौरान आरोपित भागने में सफल रहा।