नई दिल्ली: मणिपुर वीडियो (Manipur Video) पर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की टिप्पणियों की आलोचना कर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि यह मुद्दा महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्री ने तभी उठाया जब वह दबाव में आ गईं।
उन्होंने स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को सबसे अक्षम मंत्री बताकर उनसे इस्तीफे की मांग की। 4 मई का वीडियो बुधवार को सामने आया जिसमें युद्धरत समुदायों में से एक की दो महिलाओं को कुछ पुरुषों द्वारा नग्न परेड करते हुए दिखाया गया है। Video Viral होने के बाद केंद्रीय मंत्री ईरानी ने इस घटना को निंदनीय और सर्वथा अमानवीय बताया।
मणिपुर से दो महिलाओं के साथ जघन्य अपराध का वीडियो आया
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्री ईरानी (Irani) ने कभी इस पर बात नहीं की, लेकिन अब जब उन पर दबाव है, तब वह कहती हैं कि उन्होंने CM से बात की है।
देश के सबसे अक्षम मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। चतुर्वेदी ने कहा कि घटना देश को शर्मसार करती है और उन्होंने इस मुद्दे को आज संसद में उठाने की भी मांग की।
उन्होंने कहा कि कल देश के सामने मणिपुर से दो महिलाओं के साथ जघन्य अपराध (Heinous Crime) का वीडियो आया। ऐसी घटना देश को शर्मसार करती है। एक महिला सांसद होने के नाते मैं मणिपुर पर चर्चा चाहती हूं। PM को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और सदन में बोलकर लोगों को जवाब देना चाहिए।