रांची : कोरोना में सेवा के दौरान जिन कर्मियों की मौत (Death of Personnel) हुई, उनके परिजन अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (PMGKP) के तहत बीमा के दावे के लिए 31 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Health and Family Welfare Department) (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार) ने इस संबंध में 12 जुलाई को ही पत्र जारी कर दिया है।
पहले आवेदन की समय सीमा 15 जनवरी 2023 ही तय की गई थी
जारी पत्र के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (Prime Minister Gareeb Kalayan Package) के अंतर्गत बीमा के दावे का निष्पादन की तारीख को बढ़ाकर 31 जुलाई 2023 तक कर दी गई है। पहले आवेदन की समय सीमा 15 जनवरी 2023 ही तय की गई थी।
इस बात झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति (Jharkhand Rural Health Mission Committee) के अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी ने बताया कि बीमा के दावे से संबंधित आवेदन चेक लिस्ट के अनुसार सभी दस्तावेज और उपायुक्त द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र संबंधित जिले के सिविल सर्जन के माध्यम से अविलंब उपलब्ध कराएं, ताकि The New Assurance Company Limited को भेजा जा सके।