रांची : गुरुवार यानी 20 जुलाई से झारखंड में सहायक अध्यापक (Para Teacher) की पहली आकलन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card for Assessment Test) जारी करने का काम शुरू हो गया है। परीक्षा 30 जुलाई को होनी है।
आवेदक झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac से प्रवेश पत्र डाउनलोड (Admit Card Download) कर सकेंगे।
टेट पास नहीं है लगभग 47000 पारा शिक्षक
बता दें कि परीक्षा को लेकर सभी जिला मुख्यालय में केंद्र बनाया गया है। राज्य में 115 परीक्षा केंद्र होंगे। 43 हजार पारा शिक्षक परीक्षा में शामिल होंगे।
राज्य में लगभग 47 हजार ऐसे पारा शिक्षक हैं, जो झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा पास नहीं हैं। इन शिक्षकों के लिए आकलन परीक्षा (Assessment Test) ली जा रही है। 43 हजार शिक्षकों ने आवेदन जमा किया है। आकलन परीक्षा पास होने के बाद मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी।
150 अंकों का होगा एग्जाम
परीक्षा 150 अंकोंकी होगी। कक्षा एक से पांच में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू (उर्दू शिक्षक) क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा, गणित, पर्यावरण विज्ञान, मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा ली जाएगी।
जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा, हिंदी व अंग्रेजी की परीक्षा 30-30 अंकों की होगी। गणित, पर्यावरण विज्ञान, बालि विकास विषय की परीक्षा 25-25 अंकों की होेगी। मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा 15 अंक की होगी।
कक्षा 6 से 8 तक
कक्षा छह से आठ में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू (उर्दू शिक्षक) व क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा, बाल विकास व मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा (Reasoning Test) अनिवार्य विषय के तहत होगी।
इन विषयों की परीक्षा 105 अंकों की होगी। शेष 45 अंक की परीक्षा, विज्ञान, भाषा व सामाजिक विज्ञान विषय में से अभ्यर्थी जिस विषय के शिक्षक होंगे उसकी परीक्षा होगी।