खूंटी: कर्रा थाना (Karra Police Station) क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) में एक युवक की मौत (Death) हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार पहली घटना दिवरी गांव समीप लिपटस पतरा के पास चालक द्वारा नियंत्रण खोने के कारण मोटरसाइकिल लिफ्ट्स पेड़ से टकरा गयी, जिससे समुन्दर गांव निवासी अमित कुजूर (17) की घटनास्थल पर मौत हो गयी और नौरिंगा हुड़मा टोली टोली निवासी लक्ष्मण लोहरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक को CHC कर्रा लाया गया
बमरजा पंचायत के मुखिया अनूप कुजूर व कर्रा पुलिस के सहयोग से घायल युवक को CHC कर्रा लाया गया, जहां डॉक्टर ने अमित कुजूर को मृत घोषित गया। घायल लक्ष्मण लोहरा को CHC कर्रा में प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर किया गया।