हजारीबाग : गुरुवार को कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट (Beating) हुई।
दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। इनका इलाज हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल (Sheikh Bhikhari Medical Hospital) में है।
दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है। इस बाबत कटकमसांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
कई लोगों को नामजद आरोपी बनाया
ऐसा बताया जा रहा है कि बसंतपुर गांव के राजा खान और अकबर खान के बीच मारपीट हो गई।
राजा खान के भाई जख्मी हो गए। इस बाबत राजा खान की मां अनवरी खातून ने अकबर खान, असलम खान, हमी मियां और सोनू खान आदि को आरोपी बनाया है।
अकबर खान ने राजा खान, वकील खान, साहिल खान, छोटन खान, अनवरी खातून सहित कई लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।