गोड्डा: गुरुवार को महागामा दुर्गा मंदिर स्थित बर्फ फैक्ट्री (Ice Factory) में अचानक एसी का कंप्रेशर फट (AC Compressor Burst) गया। इसकी चपेट में आकर 3 लोग जख्मी हो गए। जाने से तीन लोग घायल हो गए।
घायलों में असगर आलम, मोहम्मद सैफ, और अंगद कुमार शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया। डॉ. एकता कुमारी के द्वारा दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।
एसी ठीक करने के दौरान हुआ हादसा
घायल असजर आलम बताया की अमित साह की बर्फ फैक्ट्री में एसी ठीक करने गए थे। उसी क्रम में AC का कंप्रेशर अचानक फट गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि लगा कही बम ब्लास्ट (Bomb blast) हुआ हो।
अंगद बर्फ फैक्ट्री के बाहर खड़ा था। ब्लास्ट होने के बाद कंप्रेसर (Compressor) के कुछ टुकड़े उड़कर उसके सिर पर लग गए। बर्फ फैक्ट्री में रखे सामान इधर-उधर बिखर गए।