जमशेदपुर: मानगो पुलिस (Mango Police) ने कुमरूम बस्ती से पति-पत्नी को गिरफ्तार (Husband and Wife Arrested) किया। पुलिस को दोनों के पास से 21 पुड़िया ब्राउन शुगर (Brown Sugar) बरामद हुए।
21 पुड़िया ब्राउन शुगर
छापेमारी कर 21 पुड़िया ब्राउन शुगर (Brown Sugar) के साथ तुलसी कालिंदी और उसके पति बहादुर कालिंदी को गिरफ्तार किया है।
4 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में मानगो थाना के SI शंकर कुमार सिंह (SI Shankar Kumar Singh) के बयान पर बहादुर कालिंदी, तुलसी कालिंदी, निशा कालिंदी और सूरज कालिंदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पहले भी खा चुके जेल की हवा
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुमरूम बस्ती में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी (Raid) कर दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि दोनों आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके है।