नई दिल्ली: India सहित दुनिया के देशों में फेफड़ों के कैंसर (Lungs Cancer) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे WHO सहित सभी देशों की सरकारों की चिंता बढ़ गई है।
फेफड़े का कैंसर अमेरिका (America) में सबसे अधिक मरीज पाए गए हैं। हालिया जो रिपोर्ट आई है, उसमें 2020 में अनुमानित रूप से एक करोड़ 33 लाख 720 लोगों को कैंसर के कारण मृत्यु का सामना करना पड़ा है।
यह आंकड़ा स्तन कैंसर (Breast Cancer), कोलन और प्रोस्टेट कैंसर (Colon & Prostate Cancer) से होने वाली मौतों से कहीं ज्यादा है।
दुनिया में सबसे ज्यादा लंग्स कैंसर के मरीज
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भारत में अभी Lungs Cancer के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई है। डॉक्टरों का कहना है,कि 2023 में 2.38 लाख से अधिक मरीज इस बीमारी से भारत में पीड़ित होंगे। Cancer की रोकथाम के लिए वैज्ञानिकों (Scientists) ने गाइडलाइंस (Guidelines) भी जारी की है।
10 साल में भारत में फेफड़ों के कैंसर के मामलों में 7 गुना से ज्यादा वृद्धि
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के शोधकर्ताओं के अनुसार पिछले 10 साल में भारत में फेफड़ों के कैंसर (Lungs Cancer) के मामलों में 7 गुना से ज्यादा वृद्धि देखी गई है।
वैज्ञानिकों का मानना है, कि समय रहते इसमें सुधार नहीं किया गया,तो मृत्यु दर पर काबू पाना मुश्किल हो सकता है। 45 फ़ीसदी रोगियों मे कैंसर शरीर के अन्य भागों में जब फैल चुका होता है। तब इसके बारे में जानकारी होती है। अतः इस मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है।