रांची: मणिपुर में हिंसा (Violence in Manipur) की आग जोगभारती तो बुझने का नाम नहीं ले रही लेकिन अब तक यह तय नहीं हो पा रहा कि आखिर इसको बुझाने की जिम्मेदारी किसकी है।
महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने को लेकर Viral Video ने किसे शर्मसार नहीं किया। इस घटना को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को पत्र लिखा तो भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को इसमें राजनीति नजर आने लगी।
रघुवर ने झारखंड की तमाम घटनाओं को गिना दिया
रघुवर दास ने हेमंत ने कहा कि ऐसे गंभीर मुद्दे पर राजनीति करने में हेमंत को शर्म आनी चाहिए। जब झारखंड में रुबिका पहाड़िन की दिलदार ने टुकड़े-टुकड़े कर दिये, अंकिता को शाहरुख ने जिंदा जला दिया, दुमका में आदिवासी बच्ची का रेप और हत्या (Rape and Murder) कर शव पेड़ से लटका दिया, साहिबगंज में घर से उठाकर आदिवासी बच्ची से रेप किया गया, आश्रम में साध्वी से रेप हुआ और गुमला-रांची नाबालिक बच्चियों के साथ रेप जैसी घटनाएं हुईं।
मणिपुर की घटना से इतनी ही पीड़ा है, तो अपने पत्र में कम से कम पश्चिम बंगाल के मालदा और बिहार के बेगूसराय की घटना का जिक्र भी कर लेते। क्या हेमंत इन घटनाओं का समर्थन करते हैं।