रांची : कार वॉशिंग (Car Washing) के लिए बनाए गए हौद के पानी में डूब कर 8 साल की एक बच्ची की जान (8 Year Girl Drowning Death) चली गई। डूबती हुई बच्ची को बचाने के क्रम में मां भी जख्मी हो गई।
साइकिल चलाने के दौरान खुद के पानी में गिर गई थी बच्ची। घटना रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित श्री रामकृष्ण एनक्लेव अपार्टमेंट (Sri Ramakrishna Enclave Apartment) में घटी।
बताया जाता है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर पीके सिंह अपार्टमेंट (Software Engineer PK Singh Apartment) में तीन माह पहले ही आए थे। गुरुवार की रात को उनकी हौद के पानी में डूबी थी। पुलिस को इसकी जानकारी शनिवार को मिली।
मां भी डूबने लगी थी
बताया जाता है कि जब घटना घटी तो बच्ची की मां भी कुछ ही दूरी पर खड़ी थी। यह देखकर वह दौड़ी-दौड़ी आई और अपनी बेटी को बचाने के लिए वह भी हौदे के अंदर कूद गई।
लेकिन वह भी डूबने लगी। शोर मचाने पर अपार्टमेंट के गार्ड और कुछ दूसरे लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और सबसे पहले महिला को बाहर निकाला।
उसके बाद बच्ची को। अपार्टमेंट के अध्यक्ष आरएन झा बच्ची को रिम्स ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
बच्ची के परिजनों से पूछताछ करेगी पुलिस
बच्ची की मौत के बाद उसके परिजन RIMS में ना ही बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाया और ना ही बरियातू पुलिस को मामले की जानकारी दी। आनन-फानन में वे लोग बच्ची के शव को लेकर बोकारो चले गए।
पुलिस को भी मामले की जानकारी शनिवार को हुई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस बच्ची के परिजनों से पूछताछ करेगी ताकि मामला साफ हो सके।