रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) 24 जुलाई को झारखंड के 24 नए IPS को बैच देंगे। झारखंड पुलिस ने 24 नवप्रोन्नत IPS अधिकारियों के लिए 24 जुलाई को पिपिंग सेरेमनी (Piping Ceremony) का आयोजन किया है।
इन आईपीएस को मिलेगा बैच
-6 IPS को मिला 2017 बैच : सरोजनी लकड़ा, एमेल्डा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय और विजय आशीष कुजूर।
-12 IPS को मिला 2019 बैच : दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, -अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडे व अनिमेष नैथानी।
-6 IPS को मिला 2020 का बैच : अजय कुमार, आरिफ एकराम, डॉ विमल कुमार, मनीष टोप्पो, कैलाश करमाली व पीतांबर सिंह खेरवार।