लातेहार: बारियातू के अमरवाडीह गांव में सांप के डसने (Snake Bite) से एक महिला की तबियत बिगड़ने लगी। बता दें कि महिला घर के कार्यों में व्यस्त थी। उसी दौरान सांप ने उसे डस लिया।
बेहतर इलाज के लिए RIMS रेफर
महिला का परिचय बारियातु थाना क्षेत्र के अमरवाडीह ग्राम निवासी अनीता देवी उम्र लगभग 26 वर्ष के रूप में हुआ है।
घटना के बाद परिजन उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Balumath Community Health Center) ले गए। जहां प्राथमिकी इलाज के बाद उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।