Ranchi Railway News : 25 से 28 जुलाई के बीच रांची रेल लाइन की दो ट्रेनों को कैंसिल (Trains Cancel ) किया गया है जबकि कई का रूट चेंज किया गया है।
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह प्रभाव आद्रा डिविजन (Adra Division) में तालगोरिया और बोकारो के बीच नयी लाइन (दोहरीकरण) निर्माण के कारण पड़ रहा है। कारण रांची रेल डिविजन की एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
ये दो ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, इनका रूट चेंज
ट्रेन संख्या 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्धमान मेमू एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक बोकारो स्टेशन तक ही आएगी और वहीं से रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक, ट्रेन संख्या 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 25 जुलाई को, ट्रेन संख्या 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक, ट्रेन संख्या 12801/12802 पुरी-नयी दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक, ट्रेन संख्या 12818 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 25 और 28 जुलाई तक व ट्रेन संख्या 02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल 28 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
लोहरदगा में राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज
राज्यसभा सांसद समीर उरांव (Rajya Sabha MP Sameer Oraon) ने कहा कि रांची-नयी दिल्ली राजधानी ट्रेन का लोहरदगा में भी ठहराव होगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड की स्वीकृति मिल गई है। लोहरदगा में प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और कभी भी लोहरदगा में ट्रेन रुकने लगेगी।