खूंटी: खूंटी-तोरपा रोड में SDA स्कूल से पहले कार वॉशिंग सेंटर के समीप शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने (Road Accident) से कपिल कांत तिवारी नामक व्यक्ति की पत्नी सरिता तिवारी (33) की मौके पर ही मौत (Sarita Tiwari Death) हो गई।
जानकारी के अनुसार घटनास्थल के समीप करम डांड़ में अपने पति और बच्चों के साथ किराये के मकान में रहने वाली सरिता तिवारी ने शनिवार शाम अपने आवास में शिव चर्चा का आयोजन किया था।
पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव को UP ले गए
शिव चर्चा खत्म होने के बाद आयोजन में शामिल होने आयी कुछ महिलाओं को छोड़ने के लिए वह अपने आवास से बाहर मुख्य पथ की ओर गई थी।
बताया गया कि उसी दौरान एक लाल रंग की तेज रफ्तार कार उसे अपनी चपेट में लेते हुए फरार हो गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। महिला का पति कपिल कांत तिवारी मूल रूप से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का रहने वाला है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव को UP ले गए।