साहिबगंज: घरेलू विवाद (Domestic Dispute) में शनिवार की रात को नगर थाना क्षेत्र में प्रोविडेंस स्कूल के बीना देवी के पुत्र सोनू सिंह ने अपने ही घर के सामने दो-तीन राउंड फायरिंग (Firing) की। इसके बाद वह फरार हो गया।
युवक की तलाश कर रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता व जिरवाबाडी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। युवक ने अपने ही घर के सामने गोली क्यों चलाई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।