जमशेदपुर: दक्षिण-पूर्व रेलवे अंतर्गत टाटानगर स्टेशन (Tatanagar Station) का सौंदर्यीकरण होने जा रहा है। इस कार्य में करोड़ों रूपए खर्च होंगे। इसी मामले को लेकर आस-पास के क्षेत्रों का निरिक्षण (Inspection) किया जा रहा है। और सभी खामियों को सुधारा जा रहा है।
किन क्षेत्रों का हुआ निरिक्षण
रविवार को DRM Arun J Rathod ने टाटानगर स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने चाईबासा बस स्टैंड, रेलवे ओवरब्रिज, गेट नंबर दो और पार्किंग का निरीक्षण किया। इसी के साथ उन्होंने स्टेशन परिसर में घूमकर सभी खामियों को ढूंढा।
3 दिनों तक होगा निरिक्षण
DRM अरुण जे राठौड़ (Arun J Rathore) ने प्लेटफार्म में गिर रहे पानी को देखकर वहां मौजूद अधिकारियों को डांट लगाई। बता दें कि DRM शनिवार से तीन दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर आए हैं।