गिरिडीह : एक साथ एक युवक और युवती की डेड बॉडी (Young Man and Woman Dead body) रेलवे ट्रैक पर धनबाद-गया रेलखंड पर सोमवार को गिरिडीह जिले में चिचाकी रेलवे स्टेशन के पास मिली है।
घटना की सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी (Railway Officials) घटनास्थल पर पहुंचे हैं। दोनों डेड बॉडी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। दोनों के पास किसी तरह की पहचान के लिए कोई साधन नहीं है। दोनों के प्रेमी प्रेमिका होने के कयास लगाए जा रहे हैं। किसी कारणवश दोनों ने ट्रेन से कूदकर यार ट्रैक के नीचे आकर जान दे दी होगी।
डेड बॉडी की शिनाख्त की कोशिश
हालांकि वास्तविकता जानकारी तभी मिल सकती है जब Dead Body की पहचान हो जाए। बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है घटनास्थल पर बहुत सारे लोग जमा हो गए हैं।
शव की पहचान के लिए ग्रामीणों के साथ रेल अधिकारी भी जुटे हुए हैं।फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं कह रही है। डेड बॉडी को रेलवे ट्रैक से हटा दिया गया है। गोमो जीआरपी (Gomo GRP) के इंस्पेक्टर बी दास ने कहा कि डेड बॉडी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।