रांची : रांची के सीनियर SSP किशोर कौशल (SSP Kishore Kaushal) आजकल अपराधियों पर ही नकेल नहीं कस रहे हैं बल्कि विभाग में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को भी सबक सिखा रहे हैं।
उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से Suspend कर दिया है।
देर रात शहर के अलग-अलग स्पाट पर जो पाया
बता दें कि पिछले 3 दिनों से वाह लगातार देर रात शहर का मुआयना कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शहर की सुरक्षा व्यवस्था (Security System) का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान 21 जुलाई की रात 11.45 बजे पाया कि अमरावती अपार्टमेंट के पास PCR सात में प्रतिनियुक्त ASI शिव लाल मुर्मू और चालक आरक्षी जयनाथ महतो सो रहे है।
रात 12.18 बजे नामकुम रेलवे स्टेशन (Namkum Railway Station) के पास चेकिंग के दौरान PCR 19 में हवलदार दिनेश प्रसाद मंडल भी सोते हुए पाए गए। इन तीनों को ही SSP ने सस्पेंड कर पुलिस लाइन में भेज दिया है।