RJD विधायक बच्चा पांडेय के खिलाफ गैर जमानती वारंट

उतराखंड के चम्पावत जिला के सीनियर सिविल जज ने बच्चा पांडेय के खिलाफ गैर जमानती वारंट किया है

News Aroma Media
1 Min Read

पटना: इस समय RJD Camps से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल RJD विधायक बच्चा पांडेय (Bacha Pandey) के खिलाफ गिरफ्तारी गैर जमानती वारंट जारी किया गया।

उतराखंड के चम्पावत जिला के सीनियर सिविल जज ने बच्चा पांडेय के खिलाफ गैर जमानती वारंट (Non Bailable Warrant) किया है। न्यायालय ने चम्पावत जिला के पुलिस अधीक्षक को बच्चा पांडेय को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश करने का आदेश जारी किया है।

बच्चा पांडेय सिवान जिला के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं

मिली जानकारी के अनुसार धन सिंह ने बच्चा पांडेय के विरुद्ध चेक बाउंस (Check Bounce) का एक मामला दर्ज करा रखा है, जिसकी केस संख्या 119/2023 है।

इसी मामले की सुनवाई करने के बाद चम्पावत जिला कोर्ट के सीनियर सिविल जज ने बच्चा पांडेय के खिलाफ गैर जमानती वारंट (Non Bailable Warrant) जारी किया है। बता दें, बच्चा पांडेय सिवान जिला के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

Share This Article