रांची: CBI कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में सोमवार को नेशनल शूटर तारा शाहदेव से जुड़े मामले (National Shooter Tara Shahdev Case) में सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष रकीबुल हसन उर्फ रंजीत कोहली और मुश्ताक अहमद (Ranjit Kohli and Mushtaq Ahmed) की ओर से बहस करने के लिए समय देने की मांग की गयी।
इसपर कोर्ट ने दोनों आरोपितों को बहस के लिए एक अगस्त का समय दिया है। कोर्ट ने आरोपितों को एक सप्ताह में बहस पूरी कर लेने का निर्देश दिया है। इस केस में CBI की ओर से बहस पूरी कर ली गयी है।
शादी के बाद ही मारपीट एवं उत्पीड़न की घटनाएं होने लगी
इस मामले में मुख्य आरोपित रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल के अलावा हाई कोर्ट के बर्खास्त पूर्व रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद और कोहली की मां कौशल रानी ट्रायल फेस कर रहे है।
रंजीत कोहली और तारा शाहदेव (Ranjit Kohli and Tara Shahdev) की शादी सात जुलाई 2014 को हुई थी। शादी के बाद ही मारपीट एवं उत्पीड़न की घटनाएं होने लगी थी। CBI ने हाई कोर्ट के आदेश पर 2015 में केस टेक ओवर किया था।