लातेहार: लातेहार रेलवे स्टेशन के ट्रैक (Latehar Railway Station Track) में एक युवक का शव (Dead Body) पड़ा हुआ मिला।
जिसको लेकर परिजनों ने हत्या (Murder) की आशंका जताई है। इस घटना के बाद काफी देर तक डाउन रेलखंड पर परिचालन बाधित रहा।
हत्या या आत्महत्या
बता दें की पोल संख्या 217/ 17 के पास रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद किया गया। जिसकी पहचान डुरुवा निवासी परवेज अंसारी (36) के रूप में की गई। सूचना मिलने पर RPF की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेलवे ट्रैक से शव को हटाया।