बोकारो : 26 जुलाई को बोकारो के चास में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला (Dantopant Thengadi Employment Fair) लगेगा। बेरोजगारों को रोजगार (Employment to the Unemployed) देने के उद्देश्य से बड़ा मेला लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस मेले में 21 कंपनियों में युवकों और युवतियों को रोजगार का अवसर मिल सकेगा।
12वीं पास 18 साल से अधिक उम्र के बेरोजगार कर सकेंगे अप्लाई
श्री भोले एलॉय प्राइवेट लिमिटेड (Shree Bhole Alloys Private Limited) बोकारो में इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिकल, सुपरवाइजर, लैब हेल्प व प्रोजेक्ट CRO के पद रिक्त हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 12वीं उत्तीर्ण युवक व युवतियां विभिन्न पदों पर नियोजन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
यहां हैं शिक्षकों के पद रिक्त
चिन्मया विद्यालय बोकारो (Chinmaya Vidyalaya Bokaro) में PRT अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान व अंग्रेजी एवं टीजीटी राजनीति विज्ञान,गणित व अंग्रेजी विषय के शिक्षकों के पद रिक्त हैं।