पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के चेनैनी गांव के समीप उत्तर कोयल मुख्य नहर से बुधवार को एक युवक का शव (Young Man’s Body) मिला।
उसकी पहचान हैदरनगर थाना क्षेत्र के दक्षिणी सिमरसोत गांव निवासी 18 वर्षीय रंजन कुमार यादव के रूप में हुई है।
रिपोर्ट आन के बाद ही हत्या या आत्महत्या की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी
मृतक के पिता शिवशंकर यादव ने पुत्र की हत्या (Murder Of Son) कर शव नहर में फेंक दिये जाने की आशंका जताई है। हैदरनगर थाना प्रभारी आजाद अंसारी ने बताया कि मृतक रंजन कुमार यादव का वस्त्र उतरी सिमरसोत स्थित झाड़ी में मिला है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद (Sub-Divisional Hospital Hussainabad) भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। रिपोर्ट आन के बाद ही हत्या या आत्महत्या की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।