रांची: नई शिक्षा नीति (New Education Policy) को पूरी तरह से लागू करने वाला केंद्रीय विश्वविद्यालय, (Central University) झारखंड राज्य का पहला यूनिवर्सिटी बन गया है।
विश्वविद्यालय के कुलति प्रो क्षिति भूषण दास (Bhushan Das) ने प्रेस क्लब में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति 29 जुलाई, 2020 को देशभर में लागू की थी।
पढ़ाई के तरीकों में ध्यानपूर्वक संशोधन किए गये
इसका उद्देश्य 21वीं सदी की ज्ञान अर्थव्यवस्था के महत्वाकांक्षी उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए देशभर में स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी तक की संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था में समग्र परिवर्तन लाना है।
नई नीति में भारतीय मूल्यों के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति की रचनात्मक क्षमता, विचार एवं कौशल विकास पर विशेष बल दिया जाना है।
प्रो दास के मुताबिक सेंट्रल यूनिवर्सिटी आरंभ से ही शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध रहा है। नई शिक्षा नीति के अनुरूप सभी विभागों में पाठ्यक्रम, मूल्यांकन विधि और पढ़ाई के तरीकों में ध्यानपूर्वक संशोधन किए गये हैं।
यूनिवर्सिटी में शिक्षण की गुणवत्ता बेहतर हुई
पाठ्यक्रमों को बहुविषयक और लचीला बनाया गया है। साथ ही पाठ्यक्रमों में व्यवहारिक ज्ञान और नैतिक मूल्यों (Practical Knowledge and Moral Values) पर अधिक बल दिया गया है।
नई शिक्षा नीति को प्रभावी तरीके से लागू करने को आंतरिक गुणवत्ता सेल ने पिछले दो सालों के दौरान यूनिवर्सिटी में अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रमों, विषय गोष्ठियों और वेबिनारों का आयोजन किया। इसके जरिये शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण तकनीक से परिचित कराया गया। इससे यूनिवर्सिटी (University) में शिक्षण की गुणवत्ता बेहतर हुई है।