रांची: राज्य के युवाओं के पास इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) में अग्निवीर (Agniveer) बनने का सुनहरा मौका है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी है।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 17 अगस्त तक आवेदन दे सकते हैं। भारतीय वायुसेना में भर्ती (Indian Air Force Recruitment) के लिए ऑनलाइन परीक्षा 13 अक्टूबर से आयोजित की जायेगी। भर्ती से संबंधित अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जारी कर दी गयी है।
अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य
27 जून, 2003 से 27 दिसंबर, 2006 तक (दोनों तिथि को लेकर) जन्मे उम्मीदवार भारतीय वायु सेना के अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके आधार पर ही अग्निवीरवायु में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु की गणना की जायेगी। शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) के अंतर्गत उम्मीदवार 12वीं कक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) गुरुवार को सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है, जो 17 अगस्त की रात 11 बजे तक चलेगा।