पटना : बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को गुरुवार को तगड़ा झटका लगा। पार्टी के प्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्ट विनोद शर्मा (Vinod Sharma) ने मणिपुर की घटना से दुखी होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इन्होंने पार्टी के अध्यक्ष J P Nadda को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया।
नड्डा को लिखे इस्तीफा पत्र (Resignation Letter) में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शर्मा ने कहा, “बेटियों को निर्वस्त्र कर जुलूस में सड़कों पर घुमाए जाने और मणिपुर के भाजपा मुख्यमंत्री द्वारा 80 दिनों तक कोई कारवाई नहीं करने और प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री को बर्खास्त नहीं किए जाने के कारण भारत का चेहरा शर्मासार हुआ है। मैं अपने सभी पदों और पार्टी से इस्तीफा देता हूं।”
मणिपुर का जिम्मेदार कौन’ से प्रश्न भी किया गया
इधर, इसे लेकर पटना में कई जगहों पर विनोद शर्मा (Vinod Sharma) के नाम पर पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिसमे इस घटना को लेकर देश के शर्मसार होने की बात लिखी गई है। इसमें ‘मणिपुर का जिम्मेदार कौन’ से प्रश्न भी किया गया है।
इधर, जब इस संबंध में IANS ने शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना (Manipur Incident)ने उन्हें झकझोर दिया है। आगे की योजना के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी तो इसी मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरूंगा, उसके बाद आगे की योजना पर विचार करूंगा।