हजारीबाग: बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के बंशीलाल चौक स्थित एक मकान से घर का ताला तोड़कर 15 लाख के जेवर और 10 हजार रुपए नगद चोरी (Roberry) कर ली गई। यह मकान उत्पाद विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी अजय गुप्ता (Ajay Gupta) का है।
इस संबंध में शुक्रवार को प्रतिमा गुप्ता ने बताया कि वह किसी काम से गुरुवार की रात बच्चों के साथ बाहर निकली थीं। पति भी घर पर नहीं थे।
सोने के बने कई आभूषण चोरों ने चुरा लिए
जब उनके पति अजय गुप्ता घर पहुंचे, तो देखा कि ताला खुला हुआ है और गोदरेज का ताला टूटा हुआ है।
उनके पति ने मोबाइल से उन्हें सूचना दी, तो वह आनन-फानन में घर पहुंचीं। वहां देखा कि सोने के बने कई आभूषण (jewelry) चोरों ने चुरा लिए थे और गोदरेज में रखे 10 हजार रुपए भी गायब थे।