रांची : झारखंड पब्लिक सर्विस कमिशन (JPSC) ने वेटनरी डॉक्टर की नियुक्ति (Veterinary Doctor Appointment ) में 124 पदों के विरुद्ध केवल 66 कैंडिडेट्स का ही चयन किया है। 58 पद खाली रह गए हैं।
अनारक्षित के 50 पदों में आरक्षित श्रेणी (Reserved Category) के 18 कैंडिडेट्स ने मेरिट के आधार पर अपनी जगह बनाई है। आरक्षित कोटा में 16 अभ्यर्थियों का ही चयन हो सका है।
JPSC ने कल इंटरव्यू (Interview) समाप्त होने के 5 घंटे के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट में महिला अभ्यर्थी गरिमा श्रीनेत (Garima Shrinet) टॉपर रही हैं।
ST कोटा में आशा लता मुर्मू, BC-1 में मो दिलशाद सरवर, BC-2 में अवलेश कुमार (Avalesh Kumar) विद्यार्थी तथा IWS में संजय कुमार दुबे टॉपर रहे हैं।
श्रेणीवार पास कैंडिडेट्स की संख्या
कुल 124 पदों में अनारक्षित के 50 पद, SC के 13 पद, ST के 32 पद, BC वन के 10 पद और BC-2 के सात पद शामिल हैं।
अनारक्षित पद के 50 पद पर आरक्षित कोटा के EEWS के तीन, ST के 12 व BC -2 के तीन अभ्यर्थी हैं। आरक्षित कोटा में EWS के 12 पद में एक, ST के 32 पद में छह, BC-1 के 10 पद में तीन व BC -2 के सात पद में तीन अभ्यर्थी का चयन हुआ है। SC के 13 पद पूरी तरह से खाली रह गए।