रांची: विधानसभा मानसून सत्र (Assembly Monsoon Session) के पहले दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि राज्य की झामुमो कांग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार जनता को बार-बार ठग रही है।
मरांडी ने कहा कि स्थानीय और नियोजन नीति (Local and Planning Policy) के मुद्दे पर राज्य सरकार केवल राजनीति कर रही है। राज्य के लाखों बेरोजगार ,प्रशिक्षित युवाओं के दुख दर्द से सरकार को कुछ भी लेना देना नहीं है।
राज्य सरकार आखिर किस आधार पर बहाली करेगी
उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष पांच लाख लोगों को रोजगार की बात करने वाली सरकार आज न नियोजन नीति स्पष्ट कर रही न स्थानीय नीति जबकि यह विषय पूरी तरह से राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता हैलेकिन राज्य सरकार की नीयत साफ नहीं है।
उन्होंने कहा कि राज्य में लाखों पद खाली हैं लेकिन सरकार 26001 शिक्षकों की वैकेंसी (Vacancy) निकालकर अपने खिलाफ बढ़ते आक्रोश को दबाना चाहती है ।
सरकार को पहले स्पष्ट करना चाहिए की आखिर राज्य की स्थानीय और नियोजन नीति क्या है? राज्य सरकार आखिर किस आधार पर बहाली करेगी।