रांची: रातू थाना पुलिस ने फायरिंग करने के मामले (Firing Cases) में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में रामगढ़ निवासी विकाश कुमार बेदिया और चतरा निवासी कालीचरण मुंडा शामिल है।
इनके पास से एक देशी कट्टा, गोली, एक पल्सर बाइक, एक हिरो होंडा बाइक, एक जियो कंपनी का डोंगल और एक मोबाइल फोन (Company Dongle and a Mobile Phone) बरामद किया गया है।
तकनीकी साक्ष्य के अधार पर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया
सिटी एसपी शुभांशु जैन (City SP Shubhanshu Jain) ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 16 जुलाई को मो इलियास अंसारी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी। दर्ज शिकायत में दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ फायरिंग (Firing) करने का आरोप लगाया था।
SP ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए DSP के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम को अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मुख्तार होटल के मालिक कमरुल हक धमकी और भय व्याप्त करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया था। तकनीकी साक्ष्य के अधार पर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।