रांची: मुहर्रम (Muharram) के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक, की ओर से शुक्रवार को संयुक्तादेश (Joint Mandate) जारी किया गया है।
मुहर्रम को लेकर 29 जुलाई जुलूस (Muharram procession) निकाला जायेगा। इस अवसर पर भीड़ में असामाजिक तत्व सक्रिय रह सकते हैं, जो कि धार्मिक उन्माद फैलाने का काम करते हैं। इस अवसर पर शान्ति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए संयुक्तादेश जारी किया गया है।
शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं अफवाहों के कारण अनावश्यक भय, तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका को देखते हुए प्रत्येक प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।
नये मार्गों से जुलूस निकालने की अनुज्ञप्ति नहीं दी जायेगी
सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकार, थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सावधानी बरतने एवं किसी तरह के अफवाह के प्रकाश में आने पर उसका त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया गया हैं।
SDO सदर और बुंडू SDO, DSP एवं सभी थाना प्रभारी को इस दिशा में अपना ध्यान केन्द्रित करने तथा आवश्यकता के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
जिला के सभी पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया जाता है कि जुलूस के समय पूर्व जुलूस के मार्गा को अनुज्ञप्ति के अनुसार भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि जुलूस के दौरान किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। किसी भी परिस्थति में नये मार्गों से जुलूस निकालने की अनुज्ञप्ति नहीं दी जायेगी ।
अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने का भी निदेश दिया गया
सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner) उत्पाद रांची को निर्देश दिया गया है कि पर्व के अवसर पर निर्धारित दिनों के लिए शराब की दुकानों को बंद रखना सुनिश्चित करेंगे।
अवैध शराब (Illicit Liquor) बेचने वालों के विरूद्ध गहन छापेमारी अभियान चलाकर इसकी बिक्री पर रोक लगाने की प्रभावी कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है।
डोरण्डा, हिनू, हटिया, हिन्दपीढी, लोअर बाजार, सुखदेवनगर, बरियातु, रातु, कांके थाना क्षेत्र में गहन छापामारी कर अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने का भी निदेश दिया गया है।
अग्निशाम पदाधिकारी को निर्देश दिया जाता है कि एक-एक अग्निशाम दस्ता की प्रतिनियुक्ति वाहन के साथ जिला कम्पोजिट कन्ट्रोल रूम, एकरा मस्जिद, दर्जी मुहल्ला, बड़गाई मोड़, कांके चौक, कांटाटोली चौक, फिरायालाल, नगड़ी एवं मिनी कंट्रोल रूम में तैनात करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही चिकित्सा व्यवस्था एवं एम्बुलेंस (Medical System and Ambulance) की व्यवस्था भी रखने को कहा गया है।