लातेहार: मुहर्रम (Muharram) को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए हर क्षेत्र की पुलिस प्रशासन (Police Administration) ने पूरी तरह कमर कास ली है। बता दें की बरवाडीह में भी पुलिस की तयारी तगड़ी है।
मुहर्रम के लिए फ्लैग मार्च
बता दें कि DSP दिलू लोहार, BDO राकेश सहाय,थाना प्रभारी श्री निवास सिंह ,सब इंसेक्टर राहुल मेहता ने पुलिस के बल साथ आज फ्लैग मार्च निकाला । फ्लैग मार्च (Flag March) थाना गेट से निकाल कर अम्बेडकर चौक,बस स्टेंड ,बाजार,आदर्श नगर का भ्रमण किया।
मुस्लिम समुदाय से बातचीत
जिसमें अधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के लोगो से आपसी भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाने की अपील की। लोगों को भरोसा दिलाया कि मुहर्रम पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।