रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon session of Jharkhand Legislative Assembly) को देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग (Rural Development Department) ने रविवार के दिन भी कार्यालय खोलने का फैसला लिया है। शनिवार को कार्यालय बंद ही रहेंगे लेकिन रविवार को कार्यालय खोला जाएगा।
ग्रामीण विकास विभाग ने सभी पदाधिकारियों कर्मचारियों (Office Bearers Employees) को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि वह रविवार के दिन कार्यालय पहुंचे और विधानसभा से जुड़े कार्य करें।
विधानसभा से जुड़े कार्य होंगे
विभाग से जुड़े सभी जिलों के कार्यालय रविवार को खुले रहेंगे, जहां विधानसभा से जुड़े कार्य होंगे। विधायकों के सवालों के जवाब इत्यादि तैयार किए जाएंगे।सोमवार को झारखंड विधानसभा का अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) भी है ऐसे में इसकी भी तैयारी विभागों द्वारा की जा रही है।