कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (Governor of West Bengal) डॉक्टर सी वी आनंद बोस (Dr C V Anand Bose) ने राज्य के विभिन्न इलाकों में मियाद पूरी हो चुकी दवाओं (Expiry Medicine) के इस्तेमाल का आरोप लगाया है।
शुक्रवार को एक कार्यक्रम में संबोधन करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इसके लिए एक गिरोह काम कर रहा है। जिन दवाओं की एक्सपायरी (Expiry) हो गई है उन पर नया लेबल लगाकर दोबारा बेचा जा रहा है।
इसके लिए करोड़ों रुपये का कारोबार हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे OSD के माध्यम से E-mail के जरिए इससे संबंधित शिकायत मिली है।
अगर आरोप सही साबित होते हैं तो दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। राज्यपाल के इस आरोप को लेकर विपक्ष भी हमलावर हो गया है।
तृणमूल ने भी राज्यपाल के इस आरोप को गंभीरता से लिया
माकपा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हर चीज में भ्रष्टाचार है। इसीलिए दवाओं की बिक्री को लेकर इस तरह के गंभीर आरोप कोई नए नहीं है। भाजपा ने भी कहा है कि बंगाल को दरअसल अपराधी ही चला रहे हैं।
इसलिए यहां अच्छा काम होगा यह तो सोचा ही नहीं जा सकता। तृणमूल ने भी राज्यपाल (Governor) के इस आरोप को गंभीरता से लिया है और पार्टी ने कहा है कि अगर इसमें किसी भी तरह से सच्चाई है तो निश्चित तौर पर प्रशासन को इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।