August 2023 Astrology: अगस्त का महिना शुरू होने वाला है। इस महीने में 4 ग्रहों का गोचर (Planets Transit ) होगा। जिसमें सूर्य ,शुक्र, बुध और मंगल (Sun, Venus, Mercury and Mars) शामिल होंगे। बता दें कि अगस्त का महिना इन 5 राशियों पर मेहरबान होने वाला है। पूरा पढ़े
मेष राशि
अगस्त में होने वाले ग्रह परिवर्तनों से मेष राशि (Aries) के लोगों को विशेष लाभ होने की उम्मीद है। करियर के मामले में इन्हें अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है और आपकी योजनाएं सफल होंगी।
पुराने लटके हुए कार्य पूर्ण होंगे और दोस्तों का साथ मिलने से व्यापार में लाभ होगा। आपकी लव लाइफ (Love Life) के मामले में भी यह महीना बेहतर रहेगा। पार्टनर के साथ बेहतर सामंजस्य स्थापित होगा और साथ में मिलकर कोई नया काम आरंभ कर सकते हैं।
धनु राशि
धनु राशि (sagittarius) वालों के लिए अगस्त के राशि परिवर्तन सुख समृद्धि प्रदान करने वाले माने जा रहे हैं। सफलता आपके कदम चूमेगी और आपका व्यापार भी आगे बढ़ेगा।
धन प्राप्ति के मामले में आपकी योजनाएं सफल होंगी। पुराने समय में किए गए निवेश (Investment) से आपको लाभ होगा और धन के मामले में इस वक्त कोई फैसला काफी सोचविचारकर लेने की जरूरत है। रुपये-पैसे के मामले में आपको किसी रिश्तेदार से लेनदेन नहीं करना चाहिए। संबंध प्रभावित हो सकते हैं।
मिथुन राशि
मिथुन राशि (Gemini) के लोगों के लिए अगस्त में होने वाले ग्रह गोचर बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आपको अपनी योजनाओं में उम्मीद के अनुसार परिणाम प्राप्त होंगे।
जो लोग विवाह के लिए अच्छा रिश्ता खोज रहे हैं उन्हें इस वक्त अच्छा जीवनसाथी मिल सकता है। Office में आपके काम की तारीफ होगी और आपकी योजनाएं आगे बढ़ेंगी।
करियर में प्रभावशाली लोगों से आपकी मुलाकात होगी, जो आगे चलकर आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। रुपये-पैसे का निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी रुकने का वक्त है। किसी अनुभवी से सलाह लेकर ही इस संबंध में कोई काम करें।
सिंह राशि
सिंह राशि (Leo sun sign) के लोगों को अगस्त में होने वाले ग्रह गोचर किस्मत बदलने वाले साबित हो सकते हैं। करियर में सफलता मिलने के साथ ही आपको विशेष रूप से आर्थिक लाभ होगा।
कारोबार में कुछ नया करने के बारे में सोच सकते हैं और किसी नए बिजनस में निवेश कर सकते हैं। आपके लिए यह एक फायदे का सौदा हो सकता है।
भविष्य में इन योजनाओं से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। पिता और परिवार के अन्य लोगों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे और आपको इनके सहयोग से करियर में भी लाभ होगा। जीवनसाथी का सहयोग (Spousal support) पूरे माह आपके लिए बना रहेगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि (Scorpio) के लोगों के लिए अगस्त का महीना विशेष रूप से फायदा देने वाला हो सकता है। इस महीने होने वाले मंगल के राशि परिवर्तन से आपको खास लाभ होगा और आपकी किस्मत के सितारे चमक जाएंगे।
आपको कहीं से रुका धन मिल सकता है और करियर के मामले में मनचाही सफलता आपके हाथ लग सकती है। परिवार और मित्रों के साथ आपके संबंध मधुर होंगे और आपको आर्थिक लाभ होगा। बिजनस (Business) से जुड़े फैसले लेने में बडे़ भाई की सलाह काम आएगी और कोई भी काम ऐसा न करें जिसमें आपको नुकसान होने की आशंका हो।