रांची: झारखंड के पारा शिक्षकों (Para Teacher) यानी सहायक अध्यापकों की पहली आकलन परीक्षा (Assessment Test) कल मतलब 30 जुलाई को होने जा रही है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने परीक्षा संबंधी तैयारी पूरी कर ली है।
उसके अनुसार राज्य के सभी जिलों में 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा (Exam) केंद्र अंगीभूत और Bed कॉलेजों में हैं। परीक्षा में 43000 कैंडीडेट्स शामिल होंगे।
एक से पांच क्लास तक के लिए 36000 और छह से आठ क्लास तक के लिए 7000 कैंडिडेट परीक्षा देंगे। परीक्षा ढाई घंटे की होगी औरओएमआर शीट पर होगी OMR शीट का सैंपल भी जैक ने Website पर जारी कर दिया है।
इस परीक्षा में सफल होने वाले शिक्षकों को 10% वेतन में वृद्धि मिलेगी। परीक्षा में सफल नहीं होने पर भी शिक्षकों की सेवा बनी रहेगी। लेकिन, मानदेय में इजाफा नहीं होगा।
दो श्रेणियों में 150 अंकों एग्जाम
यह परीक्षा दो श्रेणियों में 150 अंकों की होगी। कक्षा एक से पांच और छह से आठ के लिए अलग-अलग परीक्षा होगी़। छह से आठ में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व भाषा के लिए अलग-अलग परीक्षा होगी।
कक्षा छह से आठ में विज्ञान शिक्षकों (Science Teachers) के लिए कुल छह विषयों का विकल्प दिया गया है। इसमें गणित की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है, जबकि भौतिकी, रसायन, वनस्पति शास्त्र व प्राणी शास्त्र विषय में से किसी दो विषय की परीक्षा देनी है। परीक्षा ढाई घंटे की होगी।
अंग्रेजी का एग्जाम कंपलसरी
भाषा की परीक्षा में अंग्रेजी की परीक्षा अनिवार्य है। हिंदी, संस्कृत, बांग्ला व उड़िया में से किसी दो विषय का चयन करना होगा। कक्षा एक से पांच व छह से आठ दोनों में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा की परीक्षा (Tribal and Regional Language Test) अलग से होगी।