लोहरदगा: जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र के आरेया में दो युवकों के शव (Dead Bodies of Two Youths) मिले। दोनों युवकों की मौत ट्रैक्टर के रोटाबेटर से कटकर होने की बात कही जा रही हैं।
ग्रामीणों के अनुसार आरेया निवासी नीरज साहू के टांड़ की ट्रैक्टर से जुताई की जा रही थी। इस बीच नीरज साहू का तीन वर्षीय पुत्र श्रीयंशु कुमार साहू रोटाबेटर (Shahu Rotabator) के चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
इससे गुस्साए परिजनों ने ट्रैक्टर चालक आरेया निवासी 17 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार प्रजापति (Vishal Kumar Prajapati) को मौके पर ही मार दिया। उसे भी रोटाबेटर से काट दिया गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बगडू थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जांच-पडताल की जा रही है।