रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, (Hemant Soren) विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो और मंत्री मिथिलेश ठाकुर के बारे में (सोशल मीडिया) Youtube पर आपत्तिजनक और अनर्गल भाषा (Offensive and Indecent Language) का प्रयोग करने के आरोप में अरगोड़ा थाना में लिखित शिकायत की गई है।
इस संबंध में झारखंड मुक्ति मोर्चा( JMM) के केद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने अरगोड़ा थाना में शनिवार को लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि यह वीडियो भोकाल नामक यूट्यूब चैनल (Bhokal Youtube Channel) पर प्रसारित किया गया था।
मुख्यमंत्री , स्पीकर और मंत्री के बारे में Youtube पर आपत्तिजनक, अनर्गल और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए एक विडियो अपलोड किया गया है, जो किसी टीवी के नाम के चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है।
दोषियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी
इस वीडियो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम लेकर काफी आपत्तिजनक एवं अपमानजनक तथ्यों (Objectionable and Defamatory facts) को परोसा जा रहा है। इसकी जानकारी शुक्रवार रात को हुई।
आपत्तिजनक तथ्यों से अमन चैन और सौहाद्रपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। इससे राज्य में अशांति फैलने का खतरा है। चैनल के संचालक, रिपोर्टर और बयानबाजी करने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी बृज कुमार (Brij Kumar) ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।