रांची: नामकुम थाना क्षेत्र स्थित बरगावां सपही नदी (Saphi River) के समीप खेत से रविवार को एक युवक का शव (Young Man’s Body) बरामद किया गया है।
युवक के चेहरे पर खून के दाग है एवं उसके गले में इलाज़ के दौरान स्लाइन (Sline) चढ़ाने का पाइप लगा है।
युवक की पहचान नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स (Rims) भेज दिया।