Infant sold by her mother to Buy iPhone 14 : क्या आप अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अपने परिवार के किसी सदस्य को बेच सकते हैं? नहीं ना।
लेकिन ऐसी एक घटना पश्चिम बंगाल (West Bengal) से सामने आई है जिसमें एक कपल ने iPhone 14 खरीदने के लिए अपने 8 माह के बच्चे को बेच दिया।
बता दें कि रील्स (Reels) बनाने के लिए दंपती को iPhone की जरूरत महसूस हुई, जिसे लेने के लिए उन्होंने मासूम को बेच दिया।
iPhone 14 के लिए बच्चे को बेचा
यहां एक कपल ने अपना शौक पूरा करने के लिए हद ही कर दी। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना डिस्ट्रिक्ट (Pargana District) की एक महिला को रील्स बनाने का भूत सवार था।
महिला रील्स (Reels) बनाने के लिए iPhone 14 लेना चहती थी, लेकिन उसके पास iPhone लेने के पैसे नहीं थे।
मां गिरफ्तार, पिता फरार
महिला ने अपना शौक पूरा करने के लिए अपने 8 महीने के बच्चे को बेच दिया। घटना का पता चलते ही उत्तर 24 परगना पुलिस (Pargana Police) ने बेचे गए बच्चे की मां और बच्चे के खरीदार समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बच्चे का पिता अभी फरार है।
पड़ोसियों ने खोली पोल
दंपति के एक 7 साल की बेटी है और एक 8 महीने का बेटा था। लेकिन जब पड़ोसियों ने शनिवार से बेटे को नहीं देखा, तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने कपल के पास नया iphone देखा, जिससे वो Reels बना रहे थे।
पड़ोसियों के बार-बार पूछने पर कपल ने उन्हें बताया कि iphone के लिए उन्होंने बेटे को बेच दिया है। जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मां-बाप का परिचय
उत्तर 24 परगना के पानीहाटी के गांधीनगर एरिया निवासी जयदेव घोष और उसकी बीवी साथी घोष (Jaidev Ghosh and his wife Sathi Ghosh) पर ये इलज़ाम हैं कि उन्होंने iphone खरीदने के लिए अपने 8 माह के मासूम को बेच दिया।