Box Office Collection of Gadar: 2001 में आई गदर (Gadar) को लोगों ने खूब सारा प्यार दिया था। इस फिल्म ने लोगों के सोचने का तरीका ही बदल डाला था। इस फिल्म को 22 साल हो गए पर फिर भी लोग इसे देखना पसंद करते है।
अभी दर्शकों को Gadar -2 का भी बेसब्री से इंतज़ार है। जो की जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है। बता दें की गदर में सनी देओल और अमीषा पटेल ने अभिनय किया था और फिल्म अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी थी।
और इस बार गदर-2 (Gadar -2) में भी यहीं लोग है। इस मौके पर अनिल शर्मा का वो Statement भी दोबारा याद किया जा रहा है जब उन्होंने दावा किया था कि गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: A Love Story) का Box Office Collection 5000 करोड़ रुपये था।
दावा पड़ा फीका
गदर (Gadar ) बेशक एक जबरदस्त हिट थी लेकिन डायरेक्टर अनिल शर्मा ने 2017 में एक बार कहा था कि गदर, लगान के साथ रिलीज हुई थी और हालांकि लगान की वजह से इसके Box Office Collection पर असर हुआ था फिर भी गदर 5000 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही।
अनिल शर्मा ने यह बयान अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) की फिल्म के लॉन्च इवेंट में की थी। अनिल शर्मा का ये दावा थोड़ा ठीक नहीं लगता। ऐसा लग रहा है कि फिल्म मेकर के कुछ ज्यादा ही बढ़ा चढ़ा कर बता दिया।
क्योंकि आंकड़ों की मानें तो गदर ने 5000 करोड़ रुपये के आसपास भी नहीं पहुंची थी। गदर की लाइफटाइम कलेक्शन (Lifetime Collection) 133।12 करोड़ रुपये है। कहीं से भी ये 5000 करोड़ के पास नहीं।
अनिल शर्मा ने प्रभास की फिल्म को किया खारिज
इसी इवेंट के दौरान अनिल शर्मा ने Bahubali-2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) के बारे में भी बात की जो अब तक का सबसे ज्यादा 1500 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया था।
हालांकि अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने प्रभास की फिल्म को खारिज करके सभी को चौंका दिया और कहा, ‘गदर ने 2001 में 265 करोड़ रुपये का कारोबार किया था जब टिकट केवल 25 रुपये की थी।
इस हिसाब से देखा जाए तो आज यह 5000 करोड़ रुपये है और बाहुबली-2 अभी लगभग 1500 करोड़ रुपये तक पहुंची है इसलिए कोई Record नहीं टूटा है’