रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से आयोजित पारा शिक्षक (Para Teacher) आकलन लेवल-वन व लेवल-टू की परीक्षा (Level-One and Level-two exam) रविवार को संपन्न हो गई।
बताया जाता है कि इस परीक्षा में कोडरमा में एक ‘मुन्ना भाई’ (Munna Bhai) नजर आ गए। एक परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहे इस नकली अभ्यर्थी को पकड़ लिया गया।
केंद्राधीक्ष के आवेदन के बाद पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। थाना प्रभारी द्वारिका राम (Dwarka Ram) ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। जेजे कॉलेज परीक्षा केंद्र में बिहार के गया के पिंटू प्रसाद को फर्जी अभ्यर्थी के रूप में गिरफ्तार किया गया है। वह शंभु पासवान की जगह परीक्षा देने आया था।
कैसे हुआ मामले का खुलासा
बताया जाता है कि कोडरमा स्थित जेजे कॉलेज में आकलन परीक्षा के दौरान कमरा नंबर-चार में वीक्षक परीक्षार्थियों का अटेंडेंस ले रहे थे। इसके लिए अभ्यर्थियों का फोटो, आधार कार्ड और एडमिट कार्ड का मिलान किया जा रहा था।
इस दौरान एक अभ्यर्थी का फोटो मिलान नहीं हो पा रहा था। एडमिट कार्ड में लगे फोटो और परीक्षा केंद्र के फोटो आधारित अटेंडेंस शीट में अंतर पाया गया। इसके बाद वीक्षक ने इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक को दी।
इसके बाद पड़ताल में परीक्षा दे रहा शख्स फर्जी पाया गया। जांच में खुलासा हुआ कि सतगावां के शिवपुर मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक शंभु पासवान रोल नंबर 1260257 का नाम अंकित है, जबकि इस सहायक शिक्षक की जगह फर्जी मुन्ना भाई बनकर गया के पिंटू प्रसाद परीक्षा दे रहा था।
कोडरमा में दो परीक्षा केंद्र
कोडरमा में राजकीय पॉलिटेक्निक और जेजे कॉलेज दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन दोनों केंद्रों में लेवल एक की परीक्षा में 1005 अभ्यर्थियों में से 980 उपस्थित हुए, जबकि 24 अनुपस्थित और एक आरोपी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया।
लेवल टू की परीक्षा में 64 अभ्यर्थियों में से दोनों केंद्रों में 61 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि तीन अनुपस्थित रहे।
देवघर में 2624 अभ्यर्थी उपस्थित
देवघर जिले के प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) के लिए रविवार को आकलन लेवल-वन व लेवल-टू की परीक्षा में पांच केंद्रों पर आकलन परीक्षा में 2624 सहायक अध्यापक शामिल हुए तथा 125 अनुपस्थित रहे।
पाकुड़ में 1161अभ्यर्थी उपस्थित
पाकुड़ के केकेएम कॉलेज में सहायक अध्यापक आकलन परीक्षा हुई। पहले स्तर की परीक्षा के लिए 1036 सहायक अध्यापकों ने आवेदन दिया था। इनमें 1004 सहायक अध्यापक शामिल हुए। दूसरे स्तर की परीक्षा के लिए 169 में से 156 उपस्थित रहे।
सरायकेला में 400 अभ्यर्थी उपस्थित
सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत सीनी स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे इंटर कॉलेज में 400 सहायक शिक्षकों ने आकलन परीक्षा दी। इसमें लेवल-वन में 227 व लेवल-टू में 173 यानी कुल 400 सहायक शिक्षकों ने परीक्षा दी।
बोकारो में तीन केंद्रों पर हुई परीक्षा
बोकारो में सहायक शिक्षकों की आकलन परीक्षा तीन केंद्रों पर हुई। परीक्षा केंद्र डीआइटी पिंड्राजोरा में लेवल वन में 276 में से 266, लेवल 02 में 24 में से 22 अभ्यर्थी, सिटी कॉलेज में लेवल वन में 1707 में से 1632 अभ्यर्थी, लेवल 02 में 293 में से 264 अभ्यर्थी शामिल हुए।
अल हबीब टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सेक्टर-6 में लेवल वन में 75 में से 55 अभ्यर्थी व लेवल 02 में 16 मेंसे 13 अभ्यर्थी शामिल हुए।
पश्चिमी सिंहभूम में 1541 अभ्यर्थी उपस्थित
पश्चिम सिंहभूम जिला में दो परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई। टाटा कॉलेज व महिला कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिले भर के 1613 परीक्षार्थियों में 1541 परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण परीक्षा दी।
72 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। टाटा कॉलेज में कुल 1150 परीक्षार्थियों में 1104 परीक्षार्थी शामिल हुए 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार महिला कॉलेज में कुल 463 परीक्षार्थियों में 437 शामिल हुए, जबकि 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
पलामू में 17 अभ्यर्थी निष्कासित
मेदिनीनगर में सात केंद्रों पर परीक्षा हुई। वर्ग एक से पांच और वर्ग छह से आठ में कुल 3398 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 72 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
कदाचार के आरोप में 17 अभ्यर्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। पलामू डीसी शशि रंजन ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने वर्ग एक से पांचवीं में योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में आठ परीक्षार्थियों को निष्कासित किया। एलिट बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र से आठ और वर्ग छह से आठ में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया।
इन केंद्रों पर भी परीक्षा का आयोजन
वर्ग एक से पांच के लिए जीएलए कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 400 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। तीन अनुपस्थित रहे। योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर 605 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
आठ अनुपस्थित रहे। जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में 579 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। चार अनुपस्थित रहे। कुमारेश इंटरनेशनल बीएड परीक्षा केंद्र पर 538 अभ्यर्थी उपस्थित थे। छह अनुपस्थित रहे।
एलिट बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 549 अभ्यर्थियों में 532 उपस्थित हुए। पंडित जगनारायण बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 315 अभ्यर्थी में 294 ही उपस्थित हुए। ज्योति प्रकाश महिला बीएड परीक्षा केंद्र में 126 परीक्षार्थियों में 121 उपस्थित रहे।
वर्ग छह से आठ में जीएलए कॉलेज परीक्षा केंद्र (GLA College Exam Center) पर पांच परीक्षार्थी उपस्थित रहे। योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय में 23, जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में 17, कुमारेश इंटरनेशनल बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 56 व एलिट बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र (Elite B.Ed College Exam Center) पर 51 में 47 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। पंडित जगनारायण बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 85 में 84 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। ज्योति महिला बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 100 में 97 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
जामताड़ा में चार केंद्रों पर हुई परीक्षा
जामताड़ा में चार केंद्रों पर परीक्षा हुई। कक्षा 1-5 (प्रथम लेबल) में कुल अभ्यर्थी 1217 में से 1165 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इसमें JBC प्लस टू स्कूल जामताड़ा में 617 में 603, बालिका प्लस टू स्कूल जामताड़ा में 396 में 387, आदर्श मध्य विद्यालय जामताड़ा में 157 में 144 व ITI जामताड़ा में 47 में 31 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार कक्षा 6-8 (द्वितीय लेबल) में 243 अभ्यर्थी में 221 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इसमें जेबीसी प्लस टू स्कूल जामताड़ा में 23 में 21, बालिका प्लस टू स्कूल जामताड़ा (Balika Plus Two School Jamtara) में 84 में 83, आदर्श मध्य विद्यालय जामताड़ा (Model Middle School Jamtara) में 83 में 77 व ITI जामताड़ा में 53 में 40 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।